NewDelhi : 70 साल की सूर्या हरिजन नाम की एक बुजुर्ग महिला को पेंशन लेने के लिए चिलचिलाती धूप में कुर्सी के सहारे नंगे पांव कई किलोमीटर तक पैदल चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर एक्शन लेते हुए वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने महिला की दुर्दशा के लिए भारतीय स्टेट बैंक को कटघरे में खड़ा किया है, वित्त मंत्री ने ट्वीट किया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंधक को जवाब देते हुए देख सकते हैं, लेकिन फिर भी वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और SBI को इस पर संज्ञान लेने और मानवीय रूप से काम करने की जरूरत है. क्या वे बैंक मित्र नहीं हैं?
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला को चार माह से पेंशन नहीं मिली थी
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बैंक अधिकारियों ने कहा था कि वह जल्द ही समाधान निकालेंगे, ताकि अगली बार सूर्या को इस तरह तकलीफ न उठानी पड़े. वायरल वीडियो 17 अप्रैल का बताया जाता है. महिला ओडिशा के झरिगांव इलाके के नबरंगपुर गांव की रहनेवाली है. खबरों के अनुसार महिला को चार माह से पेंशन नहीं मिली थी. हरिजन का बड़ा बेटा प्रवासी मजदूर है. महिला मवेशी चराने वाले अपने छोटे बेटे के साथ रहती है. परिवार भूमिहीन है. वह परिवार झोपड़ी में रहता है.
अब सूर्या को इस तरह बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पहले पेंशन नकद राशि के रूप में दी जाती थी. वर्तमान में लाभार्थियों के खातों में पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है. बैंक अधिकारियों ने कहा कि कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि बाएं अंगूठे का निशान नमूने से मेल नहीं खाता है, जिस कारण पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाता. बताया जाता है कि तकनीकी खामी के कारण सूर्या को पिछले 4 माह से पेंशन नहीं मिल पायी थी. वीडियो सामने आते ही बैंक मैनेजर ने विश्वास दिलाया कि अब सूर्या को इस तरह बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
महिला को बैंक ने 3 हजार रुपए नकद दिये
SBI की झारीगांव शाखा के प्रबंधक ने जानकारी दी कि बुजुर्ग महिला की उंगलियां टूट गयी हैं. इसलिए उन्हें पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. बताया कि बैंक ने महिला को मैन्युअल तरीके से 3 हजार रुपए नकद दिये हैं. बैंक मैनेजर ने कहा कि अब सूर्या को इस तरह से बैंक आने की जरूरत नहीं होगी. हम कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे. इस मामले में गांव के सरपंच ने कहा कि ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है. उन सभी लोगों को घर पर पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी. [wpse_comments_template]